पुलिस महानिरीक्षक ने थाना में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने दिये निर्देश

बिलासपुर. रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिला बिलासपुर के लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के थाना/चौकी में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि मर्ग प्रकरणों में जप्त विसरा को अविलंब परीक्षण हेतु भेजा जावे तथा रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण किया जावे। नवविवाहिता से संबंधित मर्ग प्रकरणों की जांच अत्यंत संवेदनशीलता से किया जावे।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि थाना/चौकी में ऐसे मर्ग प्रकरण जिनमें समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में परेशानी हो रही हो अथवा लंबी अवधि व्यतीत होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल पा रहे हों, तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक (टी.एल. मीटिंग) में आवश्यक रूप से साझा की जावे और समन्वय में कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले में लंबित मर्ग प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा तीन माह से अधिक अवधि के लंबित सभी प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही इस बात पर भी बल दिया गया कि राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थ थाना/चौकी के मर्ग जांच, व्हीसरा जॉंच आदि कार्यो की नियमित समीक्षा कर लिखित निर्देश जारी करें। किसी भी थाना/चौकी में अनावश्यक मर्ग प्रकरण रखने वाले थाना/चौकी प्रभारियों व जांचकर्ताओं का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावे।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना/चौकी में मर्ग प्रकरणों के निराकरण के पश्चात भी थाना/चौकी में रखे गये विसरा का नियमानुसार नष्टीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि लंबित मर्ग प्रकरण जिनमें एफएसएल रिपोर्ट अप्राप्त हैं, उनकी सूची तैयार कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के माध्यम संचालक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को पत्र प्रेषित किया जावे। समीक्षा बैठक में विगत छः माह में जिला बिलासपुर में उमनि./वरि. पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के निर्देशन में पूर्व के लंबित मर्ग प्रकरणों का तत्परतापूर्वक निराकरण पाया गया, इस हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उमनि./वरि. पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर की प्रशंसा की गई। बैठक में उमनि./वरि.पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  पारूल माथुर, अति.पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू)  गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली  स्नेहिल साहू, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  मंजूलता बाज, पु.अनु.अधि.कोटा  आशीष अरोरा सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!