May 12, 2024

बिलासपुर स्टेशन में आर्केड गेम-जोन का शुभारंभ, बच्चों का हो रहा है बेहतर मनोरंजन

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों में नये प्रयोग के तहत बड़े-बड़े शापिंग-माल में उपलब्ध होने वाली आर्केड गेम-जोन की सुविधा बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 के पास सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इसका शुभारंभ आज से कर दिया गया है। बिलासपुर स्टेशन में उपलब्ध कराई गई इस आर्केड गेम जोन में बच्चों के पसंदीदा हेमर किंग, सुपर बाइक, बास्केट बॉल, एयर हॉकी, मोटो बाइक, एलियन शूटिंग के अलावा कई तरह के गेम खेलने की सुविधा है जिससे बच्चों का बेहतर मनोरंजन हो रहा है | गेम जोन में प्रवेश के लिए प्लेटफार्म टिकट की अनिवार्यता नहीं है इसलिए ट्रेन का इंतजार करने के दौरान यात्रियों के साथ आए बच्चों के अलावा अन्य भी इस गेम जोन में खेलने का आनंद उठा सकते हैं। इस गेम जोन की उपलब्धता से बिलासपुर स्टेशन में आए बच्चों का बेहतर मनोरंजन होगा | साथ ही इस सार्थक पहल का बेहतर रिस्पांस मिलने से इस तरह की और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्टेशनों में ठहराव की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से की मुलाकात
Next post सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए, 1 लाख के गहने जब्त
error: Content is protected !!