23 साल की उम्र में बनी TikTok स्टार, 1.6 करोड़ फॉलोअर्स; रखती है सिक्योरिटी गार्ड

लंदन/नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी व्यक्ति की जिंदगी किस कदर बदल सकता है, इसका उदाहरण एक 23 वर्षीय युवती के नाम से दिया जा सकता है. इस लड़की के पास सोशल मीडिया वीडियो ऐप टिकटॉक पर कुल 1.6 करोड फॉलोअर्स हैं. इसकी बदौलत वह इतनी विख्यात और आर्थिक संपन्न हो चुकी है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखती हैं और उसकी मां ने अब नौकरी भी छोड़ दी है. सोशल मीडिया पर छाने वाली इस युवती का नाम होली हॉर्न (holly h) है, जो ब्रिटेन की बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं. आकर्षक होंठ, चौड़ी भूरी आंखें और मेनिक्योर किए हुए नाखूनों के साथ वह अपने सिर को कैमरे की ओर झुकाकर सीटी बजाती है तो फैंस दीवाने हो जाते हैं.
उसका टिकटॉक वीडियो 15 सेकंड में ही समाप्त हो जाता है, लेकिन लोगों के बीच इसकी अपील चौंकाने वाली है. इस छोटी सी वीडियो क्लिप को 7.72 करोड़ बार देखा जा चुका है, जो पिछले साल टिकटॉक पर अपलोड किया गया था.
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी के ‘स्ट्रिक्टली कम डांसिंग’ के निमार्ता अपने प्रति एपिसोड पर एक करोड दर्शक ही जुटा पाते हैं.
अभूतपूर्व सुपरस्टारडम
इस वीडियो ने इंटरनेट पर होली को एक अभूतपूर्व सुपरस्टारडम दिया है. उनकी इस सफलता पर जो सबसे ज्यादा खुश हैं, वह हैं उनकी मां जोडी.
यह क्या हो गया?
होली की 45 वर्षीय मां जोडी ने द मेल को कहा, “मेरे दोस्त इस तरह से पेश आए कि यह क्या हो गया? ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब है. मैं वास्तव में इसे समझ नहीं पा रही हूं, लेकिन वह इससे पैसे कमा रही है. इसलिए हम भी इसके साथ ही हैं. यह एक आकर्षक कैरियर है. इसने मुझे आश्चर्य में डाल दिया है.”
चार-बेडरूम वाले घर में शिफ्ट हुईं
होली अभी तक तो अपने भाई-बहन मेगन (19) और फीनिक्स (12) के साथ घर पर रहती थी. मगर अब वह विज्ञापनदाताओं और एजेंटों से मिलने के लिए अपने परिवार के साथ लंदन के करीब वेस्ट ससेक्स में एक चार-बेडरूम वाले घर में शिफ्ट हो गई हैं. जब वह किसी कार्यक्रम में होती हैं तो उनके साथ बॉडीगार्डो की टीम होती है. अपनी सफलता पर होली का कहना है, “यह बहुत प्यारा है.”