May 3, 2024

एडीपीओ सीमा शर्मा को गृहमंत्री ने पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार प्रदान कर किया सम्मानित


शाजापुर. आज दिनांक 04.09.2021 को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में माननीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने सीमा शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम को उनके द्वारा लिखी गई पुस्‍तक ”पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण” के लिए देश का प्रतिष्ठित ” पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार” वर्ष 2020-2021 के लिए प्रदान किया। यह पुरस्‍कार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुलिस, न्‍यायालयिक विज्ञान, अपराध शास्‍त्र, पुलिस प्रशासन एवं पुलिस से संबंधित विषयों पर हिंदी में पुस्‍तकें लेख करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पन्द्रह हजार रूपये की राशी प्रदान की गयी है।


उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सीमा शर्मा के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अपराधों के अनुसंधान एवं विचारण प्रक्रिया एवं विधि के संबंध में ”पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण ”  शीर्षक से 416 पृष्‍ठों की एक पुस्‍तक लेख की गई थी जिसका प्रकाशन माह अगस्‍त 2020 में होकर दिनांक 20.08.2020 को गृहमंत्री म.प्र.शासन नरोत्‍तम मिश्रा के द्वारा इसका विमोचन किया गया था। सीमा शर्मा को अपने कार्यक्षैत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए पूर्व में भी कई पुरस्‍कार प्राप्‍त हो चुके है जिनमें प्रमुख रूप से अभियोजन विभाग का सर्वोच्‍च सम्‍मान “प्राईड ऑफ प्रॉसिक्‍यूशन” चार बार प्राप्‍त हो चुका है तथा गृहमंत्री म.प्र. शासन के द्वारा दो बार सम्‍मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को एक वर्ष का कारावास एवं 25000 रूपये जुर्माना
Next post 5 सितंबर को कांग्रेस करेगी भाजपा का पुतला दहन
error: Content is protected !!