July 13, 2022
कोयला भारी हाइवा पलटी, चालक की मौत
बिलासपुर. कोयला लेकर जा रही हाइवा वाहन के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि हाइवा वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। मामले की जांच करवाई कोनी पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना इस प्रकार है। कोरबा रोड़ से रतनपुर होते हुए कोयला भरी हाइवा वाहन क्रमांक सी जी 10 के 2770 कोनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा लोड कोयला सड़क पर बिखर गया है। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगो की भीड़ एकत्र ही गई। घटना की सूचना पाकर कोनी पुलिस मौके पहुंच कर हाइवा चालक के लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया गया है।