मेधावी छात्रों का अभाविप ने किया सम्मान

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई ने अभाविप के 74वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व विद्यार्थी समान समारोह के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर लोकसभा सांसद  अरुण साव  रहे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा  ललित मखीजा  परिषद वक्ता विभाग संयोजक आयुष तिवारी  रहे एवं महानगर अध्यक्ष राजू सर महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक रहे।कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा विश्वविद्यालय में उत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।श्री साव ने कहा की विद्यार्थी परिषद सदा से राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व समर्पित किया है एव्ं आज जो 18 वर्ष के नागरिक भी मतदान कर अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं ये विद्यार्थी परिषद की देन है,वहीं आज का विद्यार्थी कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है इत्यादि कई महत्वपूर्ण  बातें श्री साव ने जोशीले अंदाज में कहा जिससे सभी छात्र छात्राएं उर्जा से भर गए।श्री मखीजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की कोई भी कार्य छोटा नहीं होता ईश्वर ने सब कुछ आपके लिए पहले से सोच रखा है जिससे वो छोटा कार्य भी बहुत बड़ा हो जाता है और आपको आपकी मंजिल तक ले जाता है।परिषद वक्ता  आयुष तिवारी  ने विश्वविद्यालय परिसर में अभाविप के कार्यों को विस्तार से रखा।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति महानगर अध्यक्ष  जी. राजू एव्ं महानगर मंत्री  हेमांशु कौशिक,विभाग संगठन मंत्री  यज्ञदत्त वर्मा  की रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम पाठक, इंदीवर,राशि,जितेंद्र,शिवि, एनी, गजेंद्र, कुबेर, अमन, नितेश, सक्षम इत्यादि छात्रों का सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!