May 12, 2024

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 5 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05 मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है | जिसमें बिलासपुर-कोरबा, कोरबा-बिलासपुर तथा रायपुर-इतवारी गाड़ी शामिल है ।विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी बिलासपुर से 14.50 बजे छूटेगी तथा 15.08 बजे गतौरा, 15.17 बजे जयरामनगर, 15.25 बजे कोटमीसोनार, 15.33 बजे अकलतरा, 15.43 बजे कापन, 15.51 बजे जांजगीर-नैला, 16.10 बजे चांपा, 16.24 बजे बालपुर, 16.30 बजे कोथारी रोड़, 16.36 बजे मड़वारानी, 16.43 बजे सरगबुँदिया, 16.50 बजे उरगा होते हुये 17.15 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी बिलासपुर से 18.10 बजे छूटेगी तथा 18.19 बजे गतौरा, 18.27 बजे जयरामनगर, 18.33 बजे कोटमीसोनार, 18.40 बजे अकलतरा, 18.49 बजे कापन, 18.55 बजे जांजगीर-नैला, 19.10 बजे चांपा, 19.22 बजे बालपुर, 19.28 बजे कोथारी रोड़, 19.34 बजे मड़वारानी, 19.41 बजे सरगबुँदिया, 19.49 बजे उरगा होते हुये 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी कोरबा से 20.54 बजे छूटेगी तथा 21.02 बजे उरगा, 21.09 बजे सरगबुँदिया, 21.17 बजे मड़वारानी,  21.23 बजे कोथारी रोड़,  21.29 बजे बालपुर, 21.45 बजे चांपा, 21.56 बजे जांजगीर-नैला, 22.03 बजे कापन,  22.11 बजे अकलतरा,  22.19 कोटमीसोनार, 22.25 बजे जयरामनगर, 22.37 बजे गतौरा होते हुये 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी रायपुर से 13.30 बजे छूटेगी तथा 21.25 बजे इतवारी पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 21 जुलाई 2022 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा | यह गाड़ी 07.30 बजे इतवारी से छूटेगी तथा 17.25 बजे रायपुर पहुंचेगी ।
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा :  रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में दिनांक 16 जुलाई 2022 को तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 17 जुलाई 2022 को उपलब्ध रहेगी । इसकी उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ की सुविधा मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहर की जलभराव समस्या को लेकर आप ने जताया विरोध
Next post गोदाम से चोरी करने वाला गिरोह को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई लाख का सामान बरामद
error: Content is protected !!