November 22, 2024

आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव : महाप्रबंधक द्वारा 15 बुलेट मोटर सायकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर हैदराबाद के लिए रवाना किया

बिलासपुर. संपूर्ण भारत वर्ष में स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर,  रायपुर व नागपुर मंडलों के द्वारा 05-05 बुलेट मोटर सायकिल से अपने-अपने रेल मंडलो में रुट प्लान के अनुसार सम्पूर्ण दपूम रेलवे के चयनित 75 रेलवे स्टेशनों में दिनांक 01 जुलाई 2022 से 14 जुलाई, 2022 तक मोटर सायकिल रैली का आयोजन किया गया । आज  17  15 बुलेट (30 चालक) मोटर सायकिल रैली हुसेन सागर, हैदराबाद के लिए   आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह 10.30 बजे रवाना किया गया । यह रैली दिनांक 01अगस्त, 2022 को हुसेन सागर,  हैदराबाद पहुचेगी और दिनांक 01अगस्त, 2022 को भारतीय रेलवे के सभी ज़ोन की रैली एक साथ हुसेन सागर,  हैदराबाद एकत्रित होकर बुलैट रैली दिल्ली के लिए रवाना होगी । बुलेट मोटर सायकिल रैली कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं रेलवे अधिकारी, बड़ी संख्या कर्मचारी उपस्थित थे । 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मे रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
स्वतंत्रा सेनानियो का सम्मान
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्वतंत्रता सेनानियो  एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। रायपुर मंडल द्वारा 27 लोगों को रायपुर,  दुर्ग एवं भाटापारा में सम्मानित किया गया है। रायपुर के कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। नागपुर मंडल द्वारा 06 लोगों को नागपुर एवं बालाघाट में सम्मानित किया गया। बिलासपुर मंडल में रेलवे स्कुल में उक्त कार्यक्रम आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इनके नाम इस प्रकार है –
रन फॉर यूनिटी
 आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 13.06.2022 से  यह कार्यक्रम तीनों मंडलों द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसके तहत कुल 1229 बल सदस्यों द्वारा भाग लेकर 5364 किमी दौड़ लगाई गई है तथा लगातार जारी है।
जल सेवा
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 13.06.2022  से 35 रेलवे स्टेषनों बिलासपुर मंडल मे 10 स्टेषन, रायपुर मंडल मे 09 स्टेषन एवं नागपुर मंडल द्वारा 16 स्टेषनों पर जल सेवा का कार्यक्रम किया गया है तथा लगातार जारी है।
वृक्षारोपण
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तीनों मंडलों को 10,000-10,000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधो का वृक्षारोपण एनजीओ एंव इंजिनियरिंग की सहायता से नियमित वृक्षारोपण किया जा रहा है,  जिसके तहत बिलासपुर मंडल द्वारा 6090,  रायपुर मंडल द्वारा 2987 एवं नागपुर मंडल द्वारा 4105 कुल 13182 वृक्षारोपण किया गया है। जोन द्वारा कुल 30000 पौधारोपण किया जायेगा।
सफाई अभियान
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 13.06.2022  से नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तीनों मंडलों के सभी पोस्टो एंव यूनिटों द्वारा श्रमदान कर अपने आसपास के परिसर को साफ एंव स्वच्छ किया जा रहा है  एंव आम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
खाने का पाकेट एवं चॉक्लेट का वितरण
इस अवसर पर स्कुली बच्चों,  रेल यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों के बीच चाकलेट तथा खाने का पाकेट  का वितरण किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : सुंदरानी प्रोडक्शन की नई फिल्म मिस्टर मजनू 22 जुलाई को प्रदर्शित होगी
Next post नवनिर्मित मंगला फीडर से सप्लाई प्रारंभ
error: Content is protected !!