द्वितीय – तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रवेश से हो गये वंचित,आशीर्वाद पैनल ने तिथि बढ़ाने की मांग

बिलासपुर. अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय  से संबंधित समस्त महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के स्नातक कि कक्षाओं पर प्रवेश कि प्रक्रिया दिनांक 01/07/2022 से चल रही थी जिसकी अंतिम तिथि 18/07/2022 तक थी,वही विश्वविद्यालय से संबंधित इस विषयों के  महाविद्यालयों में सीटे रिक्त हैँ ।परन्तु विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आज अंतिम तिथि  होने से  विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी आशीर्वाद पैनल को दी आशीर्वाद पैनल द्वारा इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा से चर्चा की  एवं इसकी सारी समस्या से उन्हें अवगत कराया एवं उनके समक्ष द्वितीय एवं तृतीय  वर्ष के प्रवेश में  30 जुलाई तक का समय बढ़ाने की मांग की, तत्पश्चात उनके द्वारा इस मामले में सहमति जताते हुए कल दिनांक 19/07/2022 तक  अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ  सचिव मनीष मिश्रा, अखिलेश साहू,आकाश वर्मा, शुभ उपाध्याय, हेमराज शर्मा, रितिक कश्यप, भूपेंद्र साहू, राजकुमार चंद्राकर, आदि छात्र उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!