July 19, 2022
पागल बोलने पर चाची की कर दी हत्या, पुलिस ने जंगल से आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. युवक द्वारा पुरानी रंजिश पर अपने चाची को सब्बल से सिर में वार कर किया हत्या आरोपी गिरफतार ।विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.07.2022 को प्रार्थीया श्रीमती दुर्गा बाई पाटले निवासी करैहापारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुकेश पाटले उर्फ चिंटू के द्वारा अपने चाची सुरेखा पाटले को सब्बल से मारकर हत्या कर दिया हैं कि सूचना पर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी की गयी लगातार पूछताछ व गहन तलाश कर आरोपी को भरवीडीह के जंगल से धर दबोचा गया। जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश के द्वारा बताया कि मृतिका सुरेखा पाटले आरोपी को पागल कहकर बुलाती थी ।इसलिए सब्बल से वार कर हत्या कर दिया । आरोपी को गिरफतार कर लिया गया हैं दिनांक 19.07.2022 को मान न्यायालय में पेस किया जाता हैं ।