July 25, 2022
थोक रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ के द्वारा निशुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया
बिलासपुर. थोक रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ के द्वारा निशुल्क करोना शिविर का आयोजन दोबारा एक बार फिर किया गया।कश्यप कॉलोनी स्थित सूर्या गवर्नमेंट के पार्किंग स्थल पर शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया ।जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह करोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई जिसमें फर्स्ट 2 सेकंड और एवं बूस्टर डोज भी लगाया गया। शिविर थोक कपड़ा एवं होजरी में काम करने वाले वर्कर लोगों के लिए परिवार लोगों के लिए विशेष रूप से लगाया गया था ।जिसमें 72 लोगों ने शिविर का लाभ लिया बारिश की वजह से लोगों में उत्साह की कमी कम नहीं हुई और लोग आए और वैक्सिंग लगवाई आज के इस शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष भागचंद बजाज सचिव दिनेश नागदेव प्रकाश चावला जयराम दास खत्री प्रदीप गुप्ता सुमित तेजानी धीरज रोहरा सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।