July 25, 2022
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. नाबालिग लड़की को जबरदस्ती भगाकर ले जाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया/पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गढ़वट गॉंव का रहने वाला किशन यादव लगभग 05 वर्ष पूर्व से शादी करूँगा कहकर स्कूल आते-जाते समय बोलता था। तथा पीडिता को बहला फुसलाकर जबरद स्ती अपने घर में ले जाकर शारीरिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जिनके दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी किशन यादव को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।