May 3, 2024

अवैध शराब बिक्री करने वाले पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.11.21 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 एएस 5944 में बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहा हैl सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर गोविंद नगर सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 एएस 5944 को रुकवा कर  पूछताछ करने पर अपना नाम 1.अनिल ध्रुव पिता  घसियाराम ध्रुव उम्र 28 साल निवासी नयापारा वार्ड नंबर 11 एवं मीना ध्रुव उर्फ आंटी पति घसियाराम उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 नयापारा का होना बताएंl जिनके कब्जे से एक्टिवा के सामने रखे 96 पाव  मदिरा प्लेन लाल कलर के बैग में रखा बरामद हुआ lजिन्होंने शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध करने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी  lउक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह,  प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के सदस्य हवाई धरने में हुए शामिल
Next post SSP ने जारी किया जनदर्शन कार्यक्रम की रूपरेखा, थाना प्रभारी गांव में जनसंपर्क कर समस्याओं का करेंगे निराकरण
error: Content is protected !!