July 30, 2022
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सफल आंदोलन के बाद शासन की ओर से पत्र जारी करने का हम स्वागत करते है
बिलासपुर. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर प्रदेश भर से 5 लाख कर्मचारियों ने मजबूती व दमदारी से आंदोलन किया और आंदोलन के पांचवे दिवस महारैली कर अपनी ताकत व संवैधानिक हक अधिकार से शासन को अवगत कराते हुवे केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता जारी करने ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौपा गया।सुनिल यादव ने बताया कि आंदोलन की पूर्व सूचना प्रांतीय निकाय द्वारा शासन को दे दी गयी थी इसके उपरांत शासन में किसी प्रकार की सुनवाई नही हुवी तो मजबूरी में कर्मचारियों ने निश्चित कालीन आंदोलन का रास्ता चुना। आयोजित आंदोलन के पांच दिवसों में भी शासन के द्वारा सज्ञान नही लिया गया और आज शाम को जब कर्मचारी आंदोलन पूर्ण कर घर पहुँचे तो व्हाट्सएप के माध्यम से कार्यवाही सबंधी पत्र देखे जिससे कर्मचारियों के मन मे बात आई कि शासन के कार्यवाही का हमे स्वागत करनी चाहिए, शासन जितना दमनात्मक रुख अपनाएगी कर्मचारी वर्ग अपने हक व अधिकार की लड़ाई को तेज करेगी । कर्मचारियों की मंशा अनुरूप हो सकता है अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए भी कर्मचारी वर्ग आगाज कर दे।सुनील यादव ने बताया कि जारी आदेश जो कि 2006 से प्रभाव में है इस बात की जानकारी कर्मचारी वर्ग को है।उन्होंने आगे बताते हुवे कहा कि लोग कहते है कि कोरोना काल मे कर्मचारियों के वेतन में जो कि अन्य राज्यो ने कटौती की हमारे राज्य में नही हुवी मैं बताना चाहता हु की जितना वेतन की कटौती होती शायद उससे ज्यादा का नुकसान कर्मचारी वर्ग प्रति माह कोरोना के काल के बाद से उठा रहा है।हमारी मांग है कि महंगाई भत्ते व गृह भाड़ा भत्ते की बात को ज्यादा खींचतान नही करते हुवे इस आशय का तत्काल आदेश प्रसारित कर कर्मचारियों को शासन के द्वारा राहत दी जानी चाहिए।