May 6, 2024

जल्द आने वाला है स्टाइलिश डिजाइन वाला मस्त Smartphone, कीमत का हुआ खुलासा

Xiaomi के गेमिंग-सेंट्रिक सब-ब्रांड ब्लैक शार्क (Black Shark) ने इस साल की शुरुआत में चीन में ब्लैक शार्क 5 (Black Shark 5) और 5 प्रो (Black Shark 5 Pro) की शुरुआत की. कंपनी ने अब ग्लोबली दोनों डिवाइस को लॉन्च किया है. दोनों फोन जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आए हैं. इसमें आपको धमाकेदार कैमरा, तगड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलेगी. आइए जानते हैं Black Shark 5 और Black Shark 5 Pro की कीमत और गजब फीचर्स…

Black Shark 5 and 5 Pro Price

डिवाइस को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया है. Blackshark 5 8GB + 128GB की कीमत 550 डॉलर (42,778 रुपये) और 12GB + 256GB की कीमत 650 डॉलर (50,556 रुपये) है. वहीं Blackshark 5 Pro 8GB + 128GB की कीमत 800 डॉलर (62,223 रुपये), 12 GB + 256GB की कीमत 900 डॉलर (70,001 रुपये) और 16GB + 256GB की कीमत 1000 डॉलर (77,788 रुपये) है.

Black Shark 5 series Specifications

Black Shark 5 और Black Shark 5 Pro दोनों 6.67-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. वे 1300nits, DC डिमिंग, HDR10+ और 100% P3 कलर गैमिट प्रदान करते हैं. इसके अलावा, गेमिंग के दौरान लाइटनिंग-फास्ट टच रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए डिस्प्ले में 720Hz टच सैंपलिंग रेट है.

Black Shark 5 series Features

हुड के तहत, वेनिला संस्करण स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होता है जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट प्रदान करता है. दोनों मॉडल एलपीडीडीआर 5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं. प्रो मॉडल संभवतः Xiaomi के डिस्क ऐरे 2.0 (UFS + SSD संयोजन) की पेशकश करेगा ताकि पढ़ने और लिखने की गति को क्रमशः 55% और 69% तक बढ़ाया जा सके.

Black Shark 5 series Battery

इसके अलावा, दोनों मॉडलों में 4650mAh की बैटरी है जिसे 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है, Android 12-आधारित Joy UI 13, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गेमिंग के लिए पॉप-अप चुंबकीय ट्रिगर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फैट घटाना है तो 10 मिनट करें ये खास एक्सरसाइज, हिप्स को मिलेगा सही सेप, जानें फायदे
Next post यह Fan देगा पानी की बौछार के साथ कश्मीर जैसी ठंडक, पड़ जाएगी कंबल की जरूरत
error: Content is protected !!