January 31, 2026
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले जालंधर में बम धमाके की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से ठीक एक दिन पहले जालंधर में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। शहर के चार प्रमुख स्कूलों को बम धमाके से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिली है। मेल में दावा किया गया है कि मोदी के आने से पहले स्कूलों को निशाना बनाया जाएगा।
धमकी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं। संबंधित स्कूल परिसरों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


