
गुरु पूर्णिमा पर्व, गुरुजनों, श्रेष्ठजनों के प्रति अगाध श्रद्धा का यह पर्व भारतीय सनातन संस्कृति का विशिष्ट पर्व है : योग गुरु महेश अग्रवाल
भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र के योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। वेदव्यास जी का जन्म भी आषाढ़ की पूर्णिमा को हुआ था। इस बार यह पर्व 13 जुलाई बुधवार को योग केंद्र पर सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक स्वर्ण जयंती पार्क पानी के कुंड के पास कोलार रोड़, भोज यूनिवर्सिटी के सामने भोपाल में सामूहिक योग साधना एवं ॐ के उच्चारण के साथ सभी के लिये स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए मनाया जायेगा । योग गुरु अग्रवाल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा हमारी आत्मा का जन्म -दिवस है। इस दिन आशीर्वादो ने हम पर विजय प्राप्त की। इस दिन हमें ईश्वर का साम्राज्य प्राप्त हुआ। गुरु पूर्णिमा हमें हमारे कर्तव्यों का स्मरण दिलाती है। यह निरीक्षण का दिन है, जब गुरु शिष्यों से ह्रदय से भेंट करते हैं । फिर आज के दिन से उत्साह जगायें। बीती बाते भूलें। अपना प्रण याद करें। अपनी जिम्मेदारी पालें। बुराइयों को छोडें । अच्छाइयों को जोड़ें। पूर्णिमा को सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि लगभग 2500 साल पहले इसी दिन भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपने पहले उपदेश का प्रचार किया था। भगवान श्रीराम भी गुरुद्वार पर जाते थे और माता- पिता तथा गुरुदेव के चरणों में विनयपूर्वक नमन करते थे। अतः गुरुजनों, श्रेष्ठजनों के प्रति अगाध श्रद्धा का यह पर्व भारतीय सनातन संस्कृति का विशिष्ट पर्व है।