कोहली-रोहित के बीच मैदान पर दिखी जबर्दस्त यारी


लंदन. टीम इंडिया ने सोमवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. लॉर्ड्स में इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया. टीम इंडिया की एकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कोई विरोधी टीम का खिलाड़ी भारत के किसी एक खिलाड़ी से पंगा लेता है, तो 11 क्रिकेटर मिलकर उन्हें सबक सिखाते हैं. इंग्लैंड ने भी ऐसा करने की कोशिश की, जिसके बाद नतीजा सबके सामने हैं.

कोहली ने रोहित को लगाया गले

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के बीच जबर्दस्त यारी देखने को मिली. विराट कोहली ने मैच के दौरान बीच मैदान पर ही रोहित शर्मा को गले लगाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इस अच्छी बॉन्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

कोहली और रोहित के बीच जबर्दस्त यारी

बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इस जबर्दस्त यारी की काफी चर्चा हो रही है.  विराट कोहली और रोहित शर्मा को लॉर्ड्स की बालकनी में तो कभी ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते देखा गया. टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं.

कोहली की जगह रोहित कप्तान बनने के दावेदार 

अक्सर वनडे क्रिकेट के लिए विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा को लेकर होती है. अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को टेस्ट में कप्तानी का मौका देती है, तो वह हिट साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार IPL का खिताब जीता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!