May 4, 2024

बेहद महंगे शौक रखते हैं MS Dhoni, उनकी कार और बाइक्स की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश


नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनके नाम कई खिताब हैं. धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप जिताया है. धोनी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. उनकी संपत्ति लगभग 760 करोड़ रुपए की है. धोनी के कई शौक है, उनमें से एक शौक बाइक और कारों का भी है.

शानदार है धोनी की बाइक का कलेक्शन

महेंद्र सिंह धोनी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते थे, तो उन्होंने अपनी पहली यामाहा आरएक्स-135 बिलासपुर से खरीदी थी.  धोनी के पास Harley-Davidson Fat Boy, Confederate X132 Hellcat, Ducati 1098 and Ninja ZX-14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है.

कॉन्फेडरेट हेलकैट X132 

धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक काफी खास है. इस बाइक का नाम कॉन्फेडरेट हेलकैट X132 है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

पोर्शे 911

एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक पोर्शे 911 है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है. ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

रिटायरमेंट के दिन खरीदी थी ये खास बाइक

महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट के दिन Pontiac Firebird Trans Am (पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम) कार खुद को गिफ्ट दी. स्वतंत्रता दिवस के दिन इस कार की डिलीवरी की गई. यह एक चमकदार लाल रंग की कार है जो 1970 के दशक की है, जिसे अब एक विंटेज माना जाता है. भारतीय सड़कों पर इस कार को शायद ही कोई चलाते दिखे.धोनी ने यह गाड़ी 68 लाख रुपए में खरीदी थी.

फरारी 599 जीटीओ

धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक फरारी 599 जीटीओ भी है. इसकी कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए है. इस पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टार्क जनरेट कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Facebook पर अनचाहे कमेंट्स को यूजर्स ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल, जानें तरीका
Next post IPL 2021 के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भड़के Shane Warne, कहा- देश से ज्यादा पैसा प्यारा
error: Content is protected !!