May 4, 2024

IPL 2021 के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भड़के Shane Warne, कहा- देश से ज्यादा पैसा प्यारा


नई दिल्ली. भारत में कोरोना के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही रद्द करना पड़ा, लेकिन अब सितंबर में टी20 की सबसे बड़ी लीग के बचे हुए मुकाबले खेले जाने हैं. इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों पर जमकर भरसे हैं. शेन वार्न (Shane Warne)  का कहना है कि अपने देश से ज्यादा आईपीएल को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भड़के वॉर्न

दरअसल सितंबर में जब आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन किया जाएगा, तब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे देशों को इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलना है और पैसों के लिए जो खिलाड़ी अपने देश से ज्यादा आईपीएल खेलने को प्राथमिकता देंगे, ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुना जाना चाहिए.

शेन वार्न (Shane Warne)  ने रोड टू एशेज पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘खिलाड़ी जो पैसा कमाते हैं, उससे मुझे कोई परेशानी नहीं है, यह अच्छी बात है. अगर वो पैसे कमाना चाहते हैं, कमा लो. लेकिन अगर आप अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं और आप आईपीएल चुनते हैं, तो शायद वो लोग टीम में चुनने के लायक नहीं हैं’.

वॉर्न (Shane Warne)  ने आगे कहा, ‘आईपीएल में खेलने के बाद खिलाड़ी आराम करने की मांग करेंगे और टेस्ट मैच मिस करेंगे. इस तरह ये खिलाड़ी पैसों के लिए अपने देश के लिए खेलने से चूक जाएंगे और ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए’.

17 सितंबर से शुरू होगा IPL

4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बेहद महंगे शौक रखते हैं MS Dhoni, उनकी कार और बाइक्स की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Next post Coronavirus के Delta Variant से मचा हाहाकार, दुनियाभर के 90 देशों में तेजी से फैला
error: Content is protected !!