August 30, 2025
मुझमें एक कबीर काव्य संग्रह का विमोचन आज
बिलासपुर. रविवार दिनांक 31-8-2025 की शाम 4 बजे साईं आनन्दम उसलापुर में काव्य संग्रह “मुझमें एक कबीर “का विमोचन होगा।इस काव्य संग्रह के कविश्री विजय कल्याणी तिवारी हैं।
इस विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति चंद्रभूषण वाजपेयी के संग वरिष्ठ पत्रकार एवं उपन्यासकार केशव शुक्ला, वरिष्ठ साहित्यकार रमेश रामगोपाल दास महाराज हैं तथा अध्यक्षता थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक करेंगे।