May 6, 2024

पर्याप्त यात्री नहीं होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल की फ्रीक्वेंसी में हुई कमी

File Photo

बिलासपुर. कोविड-19 की महामारी एवं पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन मे सप्ताह मे चार दिन के स्थान पर अब सप्ताह दो दिन चलेगी ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलती थी । यह गाड़ी अब दिनांक 24 मई से 28 जून, 2021 तक सप्ताह में दो दिन ( मंगलवार एवं शनिवार) को ही चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को ) हावड़ा से चलती थी । यह गाड़ी दिनांक 26 मई से 30 जून, 2021 तक सप्ताह में दो दिन ( गुरुवार एवं सोमवार) को ही चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्लिनिक से स्वस्थ हुए एक मरीज ने कोरोना से जंग के लिए डॉक्टर अखिलेश को दान किए 50000 रुपये
Next post भटके हुए राहगीरों की मदद को आगे आईं शहर की संवेदनशील महिलाएं
error: Content is protected !!