May 5, 2024

भटके हुए राहगीरों की मदद को आगे आईं शहर की संवेदनशील महिलाएं


बिलासपुर. रात्रि क़रीब 9 बजे 12 लोगों का समूह जिनमें महिला पुरुष व 6 छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी थे। उनको टाटा नगर से महाराष्ट्र की ओर जाना था। इन सबको ट्रक ड्राइवर लाल खदान रोड स्थित छाबड़ा पैलेस के पास उतार आगे की ओर बढ़ गया। परदेश की अंजानी जगह पर कोई होटल ढाबा भी न मिलने की वजह से पूरे समूह को भूखा प्यासा हतप्रभ इधर से उधर भोजन की आस में व्याकुल घूमते देख सामाजिक संस्था विश्वधारम की कार्यकर्ता सौम्य रंजीता ने न केवल उन्हें स्टेशन तक पहुंचाया। बल्कि अपने साथी निमेष के साथ मिलकर एक हजार नकद व पारले जी के बिस्किट दे हौसला अफजाई की। इस बात की खबर सिम्स में कार्यरत चौहान ने *हंगर फ्री बिलासपुर* की सक्रिय कार्यकर्ता PWD में कार्यरत डी विनीता राव व रेल्वे में कार्यरत डी निहारिका राव को दी। राहगीरों के भूखे होने का पता चलते ही दोनों मां बेटी ने हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक संगम सोनी से संपर्क कर भरपेट भोजन की व्यव्स्था की। इस प्रकार दोनों मां बेटियों व सजग युवती रंजीता ने न्यायधानी के नागरिको की संवेदन शीलता की एक और मिसाल पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पर्याप्त यात्री नहीं होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल की फ्रीक्वेंसी में हुई कमी
Next post कदम फाउंडेशन ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए
error: Content is protected !!