एक नई पहल संस्था ने कुष्ठ रोगियों को जरूरत का सामान वितरित किया


बिलासपुर. सामाजिक सौउदेश्यता को समर्पित सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल प्रत्येक तीज त्यौहार को किसी गांव, स्कूल अथवा आश्रम में जाकर निराश्रित या अभाव हीन समुदाय के साथ मनाती है। इसी तारतम्य में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर हेमू नगर स्थित कुष्ठ रोग आश्रम ब्रम्ह विहार निवासी सुविधा विहिन लोगों के बीच जाकर संस्था के सदस्य रेखा आहूजा, राजेश खरे, अजय वाधवानी, सोमू, प्रियंका खरे व मुस्कान वाधवानी तथा सतराम जेठमलानी ने फल, फ्रूट, मिठाई, चाकलेट व साफ सफाई के प्रति जागरूक कर सेनेटाइजर, साबुन तथा टावेल आदि का वितरण किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!