प्रार्थना सभा में मचा हंगामा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की
बिलासपुर। बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिलाओं व युवक-युवतियों को एकत्रित कर प्रार्थना करवा रहे थे। साथ ही हिंदू धर्म को छोडऩे के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसी दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता पूर्णेंद्र शर्मा ने बताया कि मल्हार चौकी क्षेत्र के डबहापारा में 11 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे रामकुमार हैंवर द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। रामकुमार पास्टर है। प्रार्थना सभा में करीब 30 से 35 महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। सभा के दौरान बीमारी ठीक करने और स्वास्थ्य लाभ दिलाने जैसे प्रलोभन देकर ग्रामीणों को कन्वर्जन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस तरह की गतिविधियों से गांव के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गांव में शांति और आपसी सौहार्द बना रहे। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


