May 9, 2024

VIDEO : दैनिक वेतन भोगियों और श्रमिकों हो रही समस्या को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भारतीय मजदूर संघ ने राज्य में कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य शासन को अवगत कराया है। बिलासपुर में कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिक आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं जिसके कारण वे मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में बिन्दुवार बताया है कि पूर्व की भांति नगर पालिका निगम में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी/टास्क के कर्मचारियों का शीघ्र नियमितीकरण किया जाये। निगम में रखे गये ठेका कर्मचारियों को ठेकेदार कम वेतन दे रहा है और बिना कारण वेतन में भी कटौती की जा रही है। वहीं उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया जा रहा है। निगम में ठेका प्रथा बंद कर कर्मचारियों को सीधे नगर निगम द्वारा वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाये। निगम में रिक्त पद नहीं होने के कारण वर्षांे से अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो पायी है। नगर पालिका निगम बिलासपुर में 29 लोग बचे हुए हैं जिन्हें ठेके पर रखकर कार्य लिया जा रहा है, जो जोकि न्यायोचित नहीं है। वर्तमान में निगम में 12 कम्प्यूटर ऑपरेटर कई वर्षों से कार्यरत हैं, इनके द्वारा लगातार शासन से पदोन्नति की मांग की जा रही है। राज्य के अन्य विभागों जैसे संचालनालय, कोष, लेखा एव पेंशन, नया रायपुर/कार्यालय परिवहन आयुक् त द्वारा डाटा एंट्री आपरेटर से पदोन्नत कर सहायक प्रोग्रामर वेतन बैंड 9300-34800+4300 ग्रेड वेतन पर पदोन्नति प्रदान किया गया है। इसी तरह बिलासपुर नगर निगम में शीघ्र पदोन्नति प्रदान किया जाये।

मजदूर संघ ने जिलाधीश की अध्यक्षता में औद्योगिक में शासन की योजनानुसार जिला सुरक्षा समिति का गठन किया जाये एवं उसमें भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर के एक सदस्य को सदस्य के रूप में नामित किया जाये। इसी तरह जिला स्तरीय पर्यावरण सुरक्षा समिति का गठन किया जाये और उसमें भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर के सदस्य बनाया जाये। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में कंैप लगाकर मजदूरों का ई पंजीयन किया करने की मांग की गई है।

महंगाई पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन
भारतीय मजदूर संघ केन्द्रीय कार्यसमिति द्वारा निरंकुश होती महंगाई  पर रोक लगाने कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नाम ज्ञाप सौंपा है। भारतीय मजदूर संघ केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक 13 से 15 अगस्त को अयोध्या में रखी गई थी जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मूल्यवृद्धि महंगाई के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। उक्त प्रस्ताव को लेकर जिला संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है। कोरोना महामारी के कारण लगातार औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट, आर्थिक कार्यकलापों के क्षरण और बढ़ती हुई बेरोजगारी व वेतन कटौती तथा अब आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से सामान्य जन को बुरी तरह प्रभारित कर रही है। जिस पर रोक लगाना देश हित में जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई दोहरे आजीवन कारावास की सजा
Next post चाकू रखकर घूमने वाले को एक वर्ष का कारावास
error: Content is protected !!