निगम की एक दमदार कार्रवाई ने पंद्रह साल का अतिक्रमण तोड़ा और रघुराज स्टेडियम को दी पर्याप्त पार्किंग की जगह
बिलासपुर. आखिरकार नगर निगम ने 15 सालों से कब्जा हुए अतिक्रमण को हटाने में कामयाबी हासिल की है,और अब रघुराज स्टेडियम को पार्किंग मिल गया है,इससे वाहन रखने वालों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं जब पार्किंग का रास्ता तोड़ा गया तो अंदर में वाहनो का जखीरा रखा हुआ था। राजा रघुराज स्टेडियम के बाहर में पार्किंग की जगह बनी हुई थी,जिसमे बेजाकब्जा किया गया था,और 15 सालों से पार्किंग को लेकर दंश झेला जा रहा था,ज़िसे लेकर खुद नगर निगम भी परेशान था,लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ बल्कि नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन ने खुद मौके पर आकर पार्किंग की जगह पर हुए बेजा कब्जा को तोड़वा दिया,उन्होंने बताया कि 10 ट्रक से ज्यादा मलबा निकाला जा चुका है,और अंदर में इतनी जगह है कि इसके बाद पार्किंग की जरूरत नही होगी,सत्यम चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक हमेशा पार्किंग को लेकर विवाद होता था और सड़क जाम रहता था जिससे अब आमजनता को काफी लाभ मिलेगा।यही नही ग्राउंड आने वालों को भी अब पार्किंग में दिक्कत नही होगी। उन्होंने कहा की यह काम मेयर और आयुक्त के पहल से हुआ है।पार्किंग वाली जगह पर कब्जा करने वालों की बोलती बंद हो गई है और अब जगह भी मिल गया है,इससे न सिर्फ 15 साल का खंडहर वापस पार्किंग के रुप में मिला है बल्कि पार्किंग की सारी दिक्कते दूर हो गई है। जिसके लिए कोई हिम्मत नही जुटा सका था।फिलहाल देखा जाए तो यह कार्यवाही इसलिए हुई है क्योंकि मेयर का क्रिकेट होना है। जिसमे प्रदेश भर के वीवीआईपी और नेताओ का जमावड़ा होना है और ऐसे में जाहिर है कि पार्किंग नही होगी, तो बेइज्जती होगी। जिसके कारण यह दिखावे वाली कार्यवाही हुई है। लेकिन जैसा भी हुआ है पार्किंग के हिसाब से देखा जाए तो बढ़िया हुआ है।और आसपास के लोग ने भी राहत की सांस ली है।