राउत बाजार में चाकू से छात्र पर किया जानलेवा हमला
बिलासपुर। राउत बाजार में बदमाश युवकों ने मिलकर छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सीपत पुलिस ने बताया कि ग्राम गुड़ी छुहियापारा निवासी नमन लोनिया कक्षा 11 वी में पढ़ाई करता है। 3 दिसंबर को गांव में राउत बाजार महोत्सव कार्यक्रम था। जिसमे नमन अपने दोस्तों के साथ राउत बाजार देखने बस स्टैंड के पास गया था। रात 8.15 ग्राम सीपत के शिवम वर्मा, विमल वर्मा अपने साथियों के साथ बस स्टैंड के पास खड़े थे। बाजार के आगे शिशु मंदिर स्कूल के सामने नमन को देखकर शिवम, विमल ने गाली गलौज की। पीडि़त ने गाली देने से मना किया तो शिवम वर्मा ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने जेब से चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे कमर के उपर पेट में व भुजा के पास गंभीर चोटें आई है। विमल व अन्य आरोपियों ने हाथ मुक्का से मारपीट की।


