एक हफ्ते की बीमारी ने किया Naseeruddin Shah का बुरा हाल, सामने आईं तस्वीरें


नई दिल्ली. एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को पिछले हफ्ते निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अभिनेता के बेटे विवान शाह ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में नसीरुद्दीन के साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी नजर आ रही हैं.

बेटे विवान ने शेयर की नसीरुद्दीन की तस्वीरें

विवान (Vivan Shah) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में नसीरुद्दीन शाह को नारंगी रंग की टी-शर्ट और सफेद ट्रैक पैंट में अपने बिस्तर के किनारे खड़े देखे जा सकता है. तस्वीर के ऊपर एक कैप्शन में लिखा था ‘घर वापसी’. दूसरी फोटो में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को अपने फोन पर कुछ करते देखा जा सकता है, जबकि रत्ना पाठक शाह बिस्तर पर बैठी हैं और कुछ करने में व्यस्त हैं. नसीरुद्दीन के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए विवान ने लिखा, ‘उन्हें आज सुबह ही छुट्टी मिल गई.’

naseer 1

29 जून को अस्पताल में हुए थे भर्ती

‘बंदिश बैंडिट्स’ (Bandish Bandits) एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसकी पुष्टि उनके मैनेजर ने की थी. मैनेजर के हवाले से कहा गया था, ‘नसीरुद्दीन को 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं. उनके फेफड़ों पर निमोनिया का पैच है और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें आज या कल छुट्टी मिल सकती है.’

रत्ना पाठक ने दी थी हेल्थ अपडेट

वहीं रत्ना (Ratna Pathak) ने भी कहा, ‘वह बिल्कुल ठीक हैं. उनके फेफड़े पर एक छोटा सा पैच है, जिसका वो इलाज कर रहे हैं. उम्मीद है कि उन्हें कल तक छुट्टी मिल जानी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह निमोनिया है, लेकिन यह सौभाग्य से शुरुआती दौर में है. अभी एक छोटे से कोने में ही है. इसलिए ये जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’

Nasir

बता दें, बीते साल नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की खराब तबीयत की खबर सामने आई थी. इस पर बेटे वीवान ने चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें रूमर्स करार दिया था. नसीरुद्दीन के बीमार होने की खबरें इरफान खान और ऋषी कपूर के निधन के आस-पास आई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!