आम आदमी पार्टी ने विधायक शैलेश पांडे के कार्यालय का किया घेराव

बिलासपुर.  आम आदमी पार्टी बिलासपुर एवं कोटा विधानसभा के पदाधिकारी ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के कार्यालय एवं कोटा विधायक रेणु जोगी जी के बिलासपुर नेहरू चौक स्थित मरवाही सदन का घेराव कर उनसे पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों का जवाब मांगते हुए झापन सौपा गया।
हर बार की तरह आज भी दोनों विधायक अपने कार्य क्षेत्र से और अपने कार्यालय से गायब रहे ऐसी स्थिति में उनके प्रतिनिधि को ही ज्ञापन देकर उनसे जवाब मांगा गया।
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत अवैध रेत घाटों पर शासन की शह से अवैध उत्खनन किया जाना जिसके कारण 5 साल में 17 मौतें और विगत 35 दिनों में छठवीं मौत का होना, बिलासपुर शहर के स्कूलों की जर्जर हालात एवं स्कूलों की छतों का गिरना, बिलासपुर विधानसभा की स्वास्थ्य व्यवस्था का चरमरा जाना , सिम्स एवं जिला अस्पताल से बहुत सारे मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जाने को बोलना, सी एच सी में प्रसव सुविधा का होना किंतु ब्लड बैंक का ना होना, बारिश से पहले नाली एवं सड़कों की खुदाई चालू कर देना, हल्की बारिश होने पर भी पूरा बिलासपुर का जलमग्न हो जाना, बिलासपुर शहर में करोना काल के दौरान तोड़े गए आवासों की समस्या का आज भी बना होना, बिलासपुर शहर में जोगी आवास के लोगों द्वारा गरीबी के कारण और काफी बिल आ जाने के कारण बिजली का बिल नहीं पटा सकने पर बिजली विभाग द्वारा ही बिजली मीटर काट कर ले जाना एवं फिर गरीबों पर ही बिजली मीटर चोरी करने का आरोप लगाना, बिलासपुर विधानसभा में पीने का साफ पानी नहीं उपलब्ध होना, इस कारण डायरिया मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का फैलना, बंधवा पारा बंगाली पारा एवं मिनी बस्ती में रोड नाली पानी बिजली की विकराल समस्या का होना, बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 25 के बस्ती के लोगों के घर नहीं तोड़ने का वादा करने के बाद भी लोगों के घर तोड़ देना, बिलासपुर विधानसभा में बिलासपुर नगर निगम में अधिग्रहित किए गए ग्राम पंचायत मंगला, सिरगिट्टी, अमेरी,लिंगीयाडीह, एवं अन्य पंचायत को जोड़ा तो गया किंतु नगर निगम कि सुविधाओं के नाम पर सुविधा न मिलाना, बिलासपुर विधानसभा अंतर्गत खोले गए गोठानों में भ्रष्टाचार व्याप्त होना, बिलासपुर शहर की कानून व्यवस्था का चरमरा जाना, चाकू बाजी चेन स्नेचिंग एवं महिलाओं को छेड़ना आम बात हो जाना, बिलासपुर शहर के शासकीय भूमि पर भू माफिया का राज चलना, प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर खाना पूर्ति करना, आम जनता को नामांतरण पर्ची बटवारा बी-1 नक्शा खसरा के लिए पटवारी एवं तहसीलदार के द्वारा घुमा जाने आदि मुद्दों को लेकर बिलासपुर विधानसभा के विधायक शैलेश पांडे से उन्हें ज्ञापन सौंप कर जवाब मांगा गया।
वही कोटा विधायक रेणु जोगी से कोटा विधानसभा के लगभग समस्त ग्राम पंचायत में बिजली पानी सड़क स्कूल की समस्या, स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों
में इलाज की उचित व्यवस्था का ना होना, जांच के लिए मशीनों का ना होना, डॉक्टरों की उचित व्यवस्था ना होना, जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता को परेशान किया जाना, कोटा विधानसभा में वन अधिकार पट्टे में भारी अनियमित का होना, ग्राम पंचायत परसा पानी की भूमि का पट्टा ग्राम छतौना को दिया गया जिसे निरस्त किया जाना, विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में ग्राम सारबहरा में 10 वर्ष पहले पानी टंकी बनवाया जाना किंतु आज तक पूर्ण ना होना, कोटा विधानसभा में गोठानों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार होना, तालाबों की नगरी रतनपुर में विगत 15 वर्षों से तालाब आवंटन में भारी अनियमितता कर पार्षदों और रसूखदार लोगों को गलत तरीके से मत्स्य पालन हेतु दिया जाना, कोटा विधानसभा में स्थित खूंटाघाट ,कोरी डैम आदि का पानी क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों को नहीं मिल पाना, कोटा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य होने के साथ-साथ प्राकृतिक जंगलों के लिए भी जाना जाता है इन जंगलों का पूर्ण विनाश वन विकास निगम के द्वारा वनों के कटाई करके किया गया है जिसमें साजा सरई सागौन एवं अन्य पेड़ों का कटाई कर जंगलों का विनाश करना, कोटा विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को ना मिल पाना भ्रष्टाचार कर पैसे मांगे जाना, कोटा विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार का फैला होना, शासन के द्वारा अव्वैध शराब के कारोबारी पर कार्रवाई के बजाय क्षेत्र के आदिवासियों पर कार्रवाई करके थाना लाकर पैसा वसूला जाना, कोटा विधानसभा में पटवारी तहसीलदार वन विभाग एवं थानों के द्वारा क्षेत्र की आम जनता को परेशान किया जाना, कोटा विधानसभा के किसान भाइयों को नामांतरण पर्ची बटवारा, बी-1, नक्शा ,खसरा के लिए पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा घुमाए जाना, आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया एवं इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र करने का अनुरोध किया गया
आज के इस कार्यक्रम में प्रियंका शुक्ला ,जसवीर सिंह , उज्जवला कराडे, खगेश चंद्राकर, प्रमोद पटेल, विनय जायसवाल, अरविंद पांडे, धर्म भार्गव ,गोपाल यादव, हीरो सोनवानी, धनंजय कश्यप, माधव साहू, संजय अग्रवाल, लीलावती, शंकराचार्य, बसंत पटवारी, इरफ़ान सिद्दीकी शंकर कश्यप ,रेवा शंकर साहू, ईश्वर चंदेल, राकेश लोनिया ,गुलाम गौस ,जाकिर अली, संतोष बंजारे, नुरुल हुदा, संजय श्रीवास ,संजय गढ़ेवाल ,चंद्रा साहू ,मनोज ठाकुर , अरविंद कुमार पांडे, विवेक यादव ,आदित्य किशन देवांगन ,रमेश साहू ,जेठू प्रसाद लहरे ,जसराम, खगेश केवट, चिंता देवी, मनप्रीत कौर, चंद्रप्रकाश कौशिक, एस .एन. गोयल ,गीता देवी, लव कुमार ,सानिध्य द्विवेदी, चंदन पटेल ,एवं भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!