December 6, 2022
आम आदमी पार्टी अपने नाम की तरह बिलासपुर में कर रही काम
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ठीक उसी प्रकार काम कर रही है। जो कार्य दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पार्टी की स्थापना के शुरुआती दिनों में किया करते थे। लाख विरोध कटाक्ष के बावजूद भी आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष अपने काम को लेकर गंभीर और सजग नजर आ रही है। और इस सजगता का प्रमाण देते हुए आम आदमी पार्टी बिलासपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे ने बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास दास जरहाभाटा मिनी बस्ती में अपनी टीम के साथ पार्टी की विचारधारा को स्थानीय लोगों के साथ साझा किया और पार्टी के लिए जनाधिकार का हिस्सा मांगा। मिनी बस्ती में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में फैली अव्यवस्था की जानकारी डॉ उज्ज्वला कराडे को दी जिसके बाद डॉक्टर मैडम ने वार्ड वासियों के पक्ष में ज्ञापन देने और क्षेत्र को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आंदोलन की बात भी कही। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ घर घर पहुंच कर पार्टी के पक्ष में जन समर्थन जुटाया।