आईजी सरगुजा और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सहित थाना प्रभारी रामानुजगंज के विरुद्ध अवमानना नोटिस जारी
Read Time:3 Minute, 54 Second
अंबिकापुर . मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज पंकज आलोक तिर्की के न्यायालय के द्वारा धारा 156 (3) द.प.स. के तहत जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के अधिकारियों यू एस राम, सुजीत गुप्ता, और राजेंद्र सिंह के विरुद्ध करोड़ों रुपए के घोटाला करने के संबंध में अपराध दर्ज करने का आदेश दिनांक 28/4 /2022 एवं आदेश दिनांक 19 /1/ 2023 को दिया गया था जिसमें थाना रामानुजगंज के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया लेकिन अपराध में संलग्न अधिकारियों की ना तो गिरफ्तारी की जा रही है और नहीं मामले में विवेचना कर न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन चालान प्रस्तुत किया जा रहा है जिसको लेकर डीके सोनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय रामानुजगंज के आदेश दिनांक 28/4 /2022 एवं 19/ 1/ 2023 का पालन करने तथा अपराध क्रमांक 149/2020 धारा 420 और अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 420 में तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया गया
लेकिन उसके बाद भी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा अपराध क्रमांक 149 /2022 अंतर्गत धारा 420 आरोपी यूएस राम कार्यपालन अभियंता एवं अपराध क्रमांक 30 / 2023 अंतर्गत धारा 420 आरोपी राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सुजीत कुमार गुप्ता के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया जिसके कारण न्यायालय के आदेश जिसमे 7दिवस के अंदर विवेचना कर अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश था की अवमानना होने के कारण दिनांक 24/ 5/ 23 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय रामानुजगंज के न्यायालय में डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा अवमानना आवेदन पेश किया गया है
डीके सोनी द्वारा प्रस्तुत अवमानना आवेदन में माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय रामानुजगंज के द्वारा आवेदन स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी रामानुजगंज संतलाल आयाम, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री राम गोपाल गर्ग को नोटिस जारी कर दिनांक 21/6 /2023 को जवाब तलब किया गया है
जल संसाधन विभाग के दो मामलों में करोड़ों के घोटाले में अपराध दर्ज होने के बाद भी विवेचना में जानबूझ कर लापरवाही करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने और अंतिम प्रतिवेदन चालान न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने के कारण डीके सोनी के द्वारा अवमानना आवेदन पेश किया गया है
More Stories
फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
मुंबई / अनिल बेदाग . आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी...
बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर
अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल.. बिलासपुर. हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य...
दोनों पार्टियों ने किया बिलासपुर का शोषण: उज्वला
पदयात्रा के अंतिम दिन उज्जवला ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला बिलासपुर. जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम...
संसद भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का है अपमान: कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को...
लायंस कैपिटल ने किया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप प्रोग्राम
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक कंपनी गार्डन में निशुल्क,बी....
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
बिलासपुर. लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा...
Average Rating