February 13, 2025

आम आदमी पार्टी ने जारी किया गारंटी पत्र

वार्ड वार समस्याओं को समझ कर समस्याओं का निराकरण करने को प्राथमिकता – सवीर सिंह

उजाडी गई झुकी झोपड़ियां एवं बस्तियों को पुनर्स्थापित किए जाने को महत्वता –  प्रियंका शुक्ला 

संपत्ति करसे संबंधित समस्याओं का निराकरण शिविरों के माध्यम से महापौर प्रत्याशी खगेश चंद्राकर- आप

डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से राशन कार्ड जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा – वीरेंद्र राय 

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में दोपहर 2:00 बजे प्रेस वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी का 32 बिंदुओं पर आधारित गारंटी पत्र जारी किया ।
इस गारंटी पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस गारंटी पत्र को 32 बिंदुओं पर आधारित किया है जिसमें पार्किग समस्या का समाधान ,यातायात जाम की समस्या का समाधान ,अतिक्रमण समस्या का समाधान ,नगर निगम मोबाइल एप, तकनीकी आधारित परामर्श केंद्र, वाणिज्यिक संपत्ति का उचित उपयोग, पुनर्निर्माण परियोजना ,मनोरंजन केदो की स्थापना ,खेल सुविधाओं का विकास, स्वच्छता अभियान को मजबूत करना, सही नाम पट और संकेतन ,सिटी क्लब, ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार ,जनता के सुझाव और भागीदारी ,कचरा प्रबंधन और स्वच्छता , स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी सुरक्षा ,जन भागीदारी और पारदर्शिता ,साझेदारी और पीपीपी मॉडल, तालाबों का संरक्षण और सौंदरीकरण ,जन समस्याओं का समाधान और जवाबदेही , फुटकर व्यापारियों के लिए सुगम योजनाएं ,कर प्रणाली पर पुनर्विचार ,संपत्ति कर में छूट ,संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करण, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं योजनाएं ,महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा , पशुओं के लिए विशेष प्रबंध, वार्ड में मुफ्त वाई-फाई ,अवैध कॉलोनी का नियमितीकरण ,शैक्षिक और वैज्ञानिक विकास ,स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं ,डोर स्टेप डिलीवरी शामिल किया गया है ।

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री सरदार जसबीर सिंह ने इस वार्ता में पत्रकार साथियों से चर्चा करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी का महापौर बनने पर आम आदमी पार्टी द्वारा हर वार्डों की अलग-अलग समस्याओं को देखकर उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि हर वार्ड में रहने वाली जनता की समस्या अलग-अलग प्रकार की होती हैं इसीलिए वार्ड में जाकर वहां की जनता से बात कर वहां की समस्या को समझ कर उसका निराकरण निगम द्वारा किया जाएगा ।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी को अगर बिलासपुर में मौका मिलता है तो जिन झुग्गी झोपड़ियां को और जिन बस्तियों को उजाड़ दिया गया है उन बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियां को पुनः स्थापित किया जाएगा ।

आम आदमी पार्टी के बिलासपुर नगर निगम केलिए महापौर पद के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर ने कहा मिलता है तो का संबंधित समस्याओं जैसे की नगर पालिका में आने वाले बहुत से वार्डो को नगर निगम में शामिल तो किया गया है किंतु वहां नगर निगम क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाएं आज तक नहीं दी गई हैं और कर नगर निगम क्षेत्र के हिसाब से वसूला जा रहा है इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और पूर्व में बकाया संपत्ति करो को शिविर लगा कर एक मुश्त पटाने पर छूट का प्रावधान दिया जाएगा

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शहर वीरेंद्र राय ने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी बिलासपुर में चुनी जाती है तो आम आदमी पार्टी द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा चालू कर जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र का घर पर ही वितरण ,संपत्ति कर, पानी बिल और अन्य करो का घर पर भुगतान की सुविधा सफाई सेवाओं और शिकायतों के समाधान के लिए घर-घर संपर्क राशन कार्ड पेंशन और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ बिलासपुर वीडियो को उनके घर पर ही पहुंचाया जाएगा

मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं महापौर पद के प्रत्याशी खगेश चंद्राकर तथा वार्ड पार्षदों को एक मौका देने की अपील करी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चार गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई
Next post बिलासपुर में धर्मांतरण की कवायद भाजपा सरकार की हकीकत
error: Content is protected !!