आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा के शनिचरी बाजार चौक मे आम आदमी पार्टी द्वारा महासदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें बिल्हा क्षेत्र के आस पास के कई गाँव के 17 व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, जिसमे युवा एवं बुजुर्ग तथा दिव्यांग भाई ने कहा की आम आदमी पार्टी ही अब छत्तीसगढ़ के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को अपाहिज हो चुके भ्रष्ट सिस्टम का इलाज कर सकता हैं. आम आदमी पार्टी जो काम दिल्ली मे कर के दिखाया उस काम की तारीफ देश ही नही विदेशों मे भी सराहना हो रही है, पंजाब मे जब से झाड़ू चली है तब से विश्वास बढ़ा है. लोगों को यकिन हो गया है की एक इम नागरिक भी अब राजनीति मे आकर बड़े से बड़ा राजनीतिज्ञ को हरा सकता है झाड़ू के निशान के साथ,एक मोबाइल रिपेयर करने वाला व्यक्ति सदन मे विधानसभा मै जा कर बड़े से बड़ा काम कर सकता है जैसे पंजाब मे हो रहा हैं. इसबार 2023 मे ही छत्तीसगढ़ मे बदलाव आयेगा , और जन जन ने ठान लिया है दिल्ली पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ मे तिसरा और सही विकल्प आम आदमी पार्टी ही है. इसलिए प्रदेश मे बदलाव आयेगा यह जन जन ने ठान लिया हैं. आज बिल्हा विधानसभा के शनिचरी बाजार चौक के सदस्यता अभियान मे बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष आशिष तिवारी, विधानसभा सचिव रवि यादव बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा की उपस्थित मे 17 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!