February 8, 2025

जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए घर-घर तक पहुंच रही आम आदमी पार्टी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी आप अपनी सदस्यता को पूरा दम लगाती नजर आ रही है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं और आम आदमी पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का काम कर रहेंl पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी लगातार धरातल पर सक्रिय नजर आ रही है और लगातार सदस्यता अभियान के जरिए बड़ी संख्या में सदस्य बना रही है और पार्टी की विचारधारा को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद कर रही हैl आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वला कराडे और उनकी टीम द्वारा बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 45 शंकर नगर तोरवा में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए सघन सदस्यता अभियान चलाया गया lइस दौरान आम आदमी पार्टी कि शहर अध्यक्ष डॉक्टर उज्जवला कराडे अपने साथियों के साथ 70 घरों में जनसंवाद कार्यक्रम कियाl इस दौरान करीब 50 लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए सदस्य बनाया.. इस दौरान शहर अध्यक्ष उज्जवला कराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आम आदमी पार्टी के विचारधारा से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं और जिस तरह पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में काम किया जा रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का परचम बुलंद होने वाला हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा-सबुरी का संगम उमड़े साईं भक्त, श्रद्धालुओं ने उठाई पालकी
Next post विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड बैंक सिम्स सम्मानित
error: Content is protected !!