AAP विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव तो CM केजरीवाल ने दिया यह सुझाव


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक विशेष रवि भी आ गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. करोल बाग से विधायक विशेष रवि ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. आप विधायक की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी है.

विशेष रवि ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘सुप्रभात, एक-दो दिन से बुखार की शिकायत हो रही थी. डॉक्टर की सलाह पर बुधवार कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. परमात्मा और सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से तबीयत ठीक है. हल्के लक्षणों पर सरकार के निर्देश के अनुसार खुद को होम क्वारंटाइन किया है.’

आप विधायक की सेहत पर चिंता जताते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा- ‘विशेष, अपना ख्याल रखें’. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत आप विधायक के हितैषी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 3 हजार पार कर गया है. दिल्ली में COVID-19 के टोटल 3,738 केस  हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 61 है.

वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37,336 पहुंच गई है. जिनमें से 26 हजार 167 कुल एक्टिव मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,293 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के दैनिक आंकड़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. वहीं  बीते 24 घंटे में 71 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!