May 29, 2023

शराब घोटाले के खिलाफ ‘आप’ का बड़ा आंदोलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव

Read Time:5 Minute, 56 Second

‘आप’ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका

भूपेश सरकार है ‘घोटाले की सरकार’, सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बना दिया भ्रष्टाचार का गढ़: कोमल हुपेंडी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड़ रूपए के शराब घोटाले को लेकर आज, सोमवार को प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ापारा पहुंचे। जहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आप के कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हुई। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं हैं। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री और उनके बेटे द्वारा किए भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने अपने हौंसले बुलंद किए। हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं।

कोलम हुपेंडी ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से क्रूरतापूर्ण रवैया अपना रही है। पिछले दिनों बेरोजगारों पर डंडे चलाए थे। हमारे चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। एक तरफ भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की बात करते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ आज शर्मिंदा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में हुए हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले को उजागर करती रही है। इसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल यहां तक कि राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत मीडिया के सामने पेश किए थे। इस घोटाले से जुड़े कई अहम पक्के सबूत आम आदमी पार्टी के पास मौजूद हैं। लेकिन अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घोटाले में मुख्यमंत्री, उनके बेटे और उनके करीबियों का नाम सामने आ रहा है तो इसे दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी जेल में हैं।

हुपेंडी ने कहा, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। साढ़े 4 सालों में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। भूपेश सरकार घोटाले की सरकार है, रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। कोयला घोटाला, चावल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी चयन घोटाला, गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, जमीन घोटाला ऐसे तमाम घोटालों की फेहरिस्त है, जो अब तक भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा, अब इन घोटालों पर प्रदेश की जनता निर्णय लेगी।

कोमल हुपेंडी ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने इन घोटालों को लेकर लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से कार्रवाई करने की मांग और जांच कराने की बात कहती रही, लेकिन सरकार अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठा सकी. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने आंदोलन की राह अपनाया है। जिसके तहत आज हम सीएम हाउस का घेराव किया गया और आगे भी “घोटाले की सरकार” के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में बिलासपुर से प्रदेश कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह चावला, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, प्रदेश संयुक्त सचिव उज्वला कराडे, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु चंद्रा, प्रदेश अध्यक्ष एस सी विंग धरम भार्गव, बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, बिलासपुर जिला सचिव संतोष मेश्राम, राकेश लुनिया,विवेक यादव, लक्ष्मी टंडन, विनय गढ़वाल, संजय गढ़वाल, रवि यादव, संतोष बंजारे ,ईश्वर चंदेल ,प्रमोद पटेल, अरविंद पांडे, डी डी सिंग, खगेश चंद्राकर, भागवत साहू, बबलू राय, राजेश शर्मा, हीरो सोनवानी समेत भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संभाग स्तरीय सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
Next post सूर्यवंशी समाज एक शिक्षित संगठित समाज: अटल श्रीवास्तव