अभिलाषा म्यूजिककल ग्रूप का चौदहवी वर्षगांठ गीत और संगीत के साथ संपन्न

आपका शरीर गीत और संगीत के वश में है तो, परमात्मा भी आपके वश में हैं : शैलेष पांडेय

बिलासपुर.  विगत 13 वर्षों से अभिलाषा म्यूजिकल ग्रूप का प्रति वर्ष जुगेश कुंवर नितिन वाल्मीकि द्वारा या कार्यक्रम कराया जा रहा है,इसी कड़ी में 31 जुलाई सोमवार को मोहम्मद रफी की याद में, अभिलाषा म्यूजिकल ग्रूप के बैनर तले एक आवाज रफी साहब के नाम से गीत संगीत से सजी एक शाम लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

 


इस कार्यक्रम में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सभी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया अपने मनचाहे गाने भी गाए और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थानों से कलाकारों को सम्मानित भी किया गया एम. वैष्णवी, दूसरा स्थान पर आशुतोष कटक्वार वह तीसरे स्थान पर बलराम निषाद ने जीत दर्ज कराई, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक शैलेष पांडेय, व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह चावला सहित बिलासपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने कलाकारों का सम्मान करते हुए कहा कि संगीत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, हमारे देश में जितनी भी महान विभूतियां है, जिन्हें हम ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद करते हैं और सभी कलाकारों का सम्मान होता रहे और उन्हें मंच भी मिलता रहे ताकि वे अपना अनुभव को प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उजागर कर सकें और अपना भविष्य उज्जवल करें, नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि मैं अपने विधायकी कार्यकाल में गीत – संगीत से सजी कार्यक्रमों में अधिकतर गया हूं जिससे मुझे यह समझ आया कि कलाकार किसी भी दौर का हो वह सिर्फ सम्मान का भूखा होता है उसे सम्मान चाहिए आप सभी उनको सम्मान दे उनको एक अच्छा मंच दे इस कार्यक्रम में उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया कहा कि हमारा शरीर एक रसायन है जो शरीर के अंदर जाते ही हर चीज को जगा देती है, जिस तरह दवा शरीर के अंदर जाती है उसी तरह संगीत की तरंगे भी हमारे शरीर को आंतरिक शक्ति प्रदान करती है गीत संगीत अगर आपके बस में है तो, परमात्मा भी आपके बस में है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!