June 17, 2024

बाबा गुरू घासीदास जी के वचन जीवन लिए बहुमूल्य है : अनिता योगेन्द्र शर्मा

रायपुर. परम पूज्य गुरू घासीदास की जयंती  के अवसर पर  ग्राम पंचायत बुडैनी, माठ, धनसुली, दोडेखुर्द, पठारीडीह में सतनामी समाज के लोगों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा में शामिल होकर जैतखाम की पूजा कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरू घासीदास जी के सात वचन हम सबके लिए जरूरी है हम सभी को उनके बताए ’मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है और सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए और बाबा गुरू गुरुघासीदास जी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के  साथ ही समता रूपी समाज के निर्माण और सबके उत्थान की दिशा में काम किया।

उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है और समाज को गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप समस्त ग्राम पंचायत के समाज के वरिष्ठ जन सहित समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश की सभी निगमो में जीत का अभूतपूर्व रिकार्ड मोहन मरकाम के नाम : अमरजीत चावला
Next post डॉ. महंत पूर्व विधायक स्व. रमेश वर्ल्यानी के निवास पहुँचे
error: Content is protected !!