Abu Dhabi T10: Chris Gayle का गदर, 22 गेंदों में 84 रन जड़कर की Yuvraj Singh की बराबरी


नई दिल्ली. अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर वह कर दिखाया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

गेल का तूफानी अर्धशतक
अबु धाबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कमाल कर दिया. उन्होंने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके इस पचास की सबसे खास बात ये थी, उन्होंने ये कमाल सिर्फ छक्कों और चौकों से पूरा किया. उसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 22 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए.

गेल ने की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी
क्रिस गेल (Chris Gayle) क्रिकेट में 12 गेंद पर दो बार पचासा जड़कर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन जड़ने का कमाल किया था. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे.

टी20 क्रिकेट से ‘बॉस’ हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट के बॉस हैं और कई बार वो अपनी विस्फोटक पारियों से ये साफ कर दिया है. उन्होंने 411 टी20 मुकाबलों में 146.72 की स्ट्राइक रेट से 13584 रन बनाए हैं. उन्होंने 22 शतक और 85 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के एकलौटे क्रिकेटर हैं.

अबु धाबी ने जीता मुकाबला
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 97 रन बनाए. वहीं गेल (Chris Gayle) की विस्फोटक पारी की बदौलत अबु धाबी ने सिर्फ 5.3 ओवर में 100 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!