Abu Dhabi T10 league: 27 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे लीग का हिस्सा
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे छोटी लीग क्रिकेट लीग- अबू धाबी टी 10 (Abu Dhabi T10) का नया सीजन 27 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस तेज-तरार्र लीग में आठ टीमें ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी. इस लीग को पिछले साल मराठा अरेबियन्स (Maratha Arabians) ने जीता था और उनकी निगाहें एक बार फिर इस खिताब को हासिल कर, इतिहास रचने की होंगी.
8 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी. मरांठा अरेबियन्स, बंगला टाइगर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, पुणे डेविल्स, कलंदर्स, अबू धाबी, दिल्ली बुल्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने के लिए एक दूसरे का सामना करेंगी. पहले लीग की सभी टीमें अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी, जिसके बाद यह सभी टीमें सुपर लीग स्टेज में दूसरे ग्रुप की टीमों से भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 1 से 4 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल 5 और 6 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
चार-चार के दो ग्रुपों में बांटी गई हैं टीमें
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार- चार के दो समूहों में बांटा गया है. हर टीम अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम से एक बार भिडे़गी. लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीमें 1 फरवरी से शुरू होने वाले सुपर लीग चरण में एक-दूसरे का सामना करेंगी. ग्रुप A में मराठा अरेबियन्स, नॉर्दन वॉरियर्स, बंगला टाइगर्स और दिल्ली बुल्स की टीमें हैं, जबकि ग्रुप B में डेक्कन कलंदर्स, अबू धाबी, द ग्लैडिएटर्स और पुणे डेविल्स हैं.
टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे बड़े दिग्गज
इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिनमें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और मोहम्मद आमिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.