September 6, 2022
अभाविप बिलासपुर द्वारा साइंस कॉलेज को आत्मानंद महाविद्यालय बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया
बिलासपुर. सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी माध्यम को बन्द कर पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम करने तथा आत्मानंद महाविद्यालय बनाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा महाविद्यालय परिसर में जाकर विद्यार्थी से इस विषय में बातचीत करने पर विद्यार्थियों ने बताया की पूरी पढ़ाई शुरू से हिंदी मीडियम में किए हैं ।और अभी अचानक से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई हो रही है ।इससे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की इस समस्या को देखते हुए छात्र हित में अभाविप बिलासपुर द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में हिंदी माध्यम बंद नहीं करने की मांग की गई। अभाविप विभाग संयोजक आयुष तिवारी ने कहा कि साइंस कॉलेज के विद्यार्थी भी इस पक्ष में नहीं है की पूरी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में हो तथा शासकीय राघवेंद्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आत्मानंद महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाए विद्यार्थियों की मांग तथा उनके हित को ध्यान में रखते हुए या प्रदर्शन किया गया अगर छात्र हित में यह फैसला वापस नहीं लिया जाता है और हिंदी माध्यम को बंद करके अंग्रेजी माध्यम में पूर्णता पढ़ाई कराई जाती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बहुत ही बड़ी संख्या में उग्र आंदोलन किया जाएगा। महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित की बात करता है और इतनी बड़ी समस्या को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा तत्काल यह प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर अभाविप विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, अभाविप बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी, महानगर मंत्री आयुष तिवारी महानगर विस्तारक भिषेक पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साक्षी ठाकुर, आदित्य पाठक, आशीष शर्मा, संदीप गुप्ता, अनिमेष सोनी एवं अन्य कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।