May 29, 2023

भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राहुल से डरे हुए हैं – अटल

Read Time:5 Minute, 20 Second

बिलासपुर. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस राहुल जी की जिस तरह हड़बड़ी में उनकी सदस्यता समाप्त की गई, इससे यह सिद्ध हो गया कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, आडानी के विरूद्ध बोलने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितना डरे हुए हैं। कोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे के भीतर में सदस्यता समाप्त कर देना, उनके डर को बताता है, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है, देश संविधान और लोकतंत्र से चलता है, हिन्दुस्तान में पहली बार इतनी डरी हुए सरकार केन्द्र में बैठी है, पूरे कांग्रेस, युवा और दंेश राहुल जी के साथ हैं, राहुल जी का संघर्ष चलता रहेगा।

निर्वाचित सांसद को कोर्ट के फैसले की आड़ लेकर सदस्यता समाप्त करना उस क्षेत्र की जनता का अपमान है- रामशरण यादव
कांग्रेस के नेता राहुल जी सदस्यता समाप्त करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश के संविधान के तहत् चुने हुए जनता के नेता थे, सांसद थे, कोर्ट का फैसला आया था, उन्हें अपील करने का भी अधिकार है, बड़ी कोर्ट में जाने का भी अधिकार है, उस अधिकार से वंचित करना और हड़बड़ी में सदस्यता समाप्त करना अलोकतांत्रिक कदम है। राहुल गांधी ना डरे हैं और ना डरेंगे।

भाजपा का संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास ही नहीं है – प्रमोद नायक
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और भाजपा जिस तरह से कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ लगातार झूठे मुकदमे कायम करवाती है और उन मुकदमों की आड़ में अफवाह फैलाने का काम करती है, राहुल गांधी को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है। इस लड़ाई को कांग्रेस संसद और सड़क दोनों जगह लड़ेगी।

भाजपा एवं केन्द्र सरकार की इस फैसले से उल्टी गिनती शुरू-अरूण सिंह चौहान
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश की गरीब जनता, महिलाओं, दलितों एवं आदिवासियों की आवाज है, राहुल जी ने संसद में और संसद के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ अलोकतांत्रिक फैसले और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई, जिसकी सजा उन्हें अलोकतांत्रिक ढंग से दी जा रही है।
राहुल गांधी को अडाणी के खिलाफ बोलने की एवं सच की राह पर चलने की सजा नरेन्द्र मोदी सरकार दे रही है – अभय नारायण राय
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत जोड़ो यात्रा के जननायक राहुल जी की सदस्यता समाप्त करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा कि 2014 के बाद देश की नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है, संवैधानिक संस्थानों का दुरूपयोग कर रही है, सारे संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुख दबाव में काम कर रहे हैं, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने से आखिर किसको लाभ हो रहा है, राहुल जी ने आडाणी के खिलाफ बोला, राहुल जी ने तानाशाही के खिलाफ बात की, राहुल जी ने पूरी दुनिया को बताया कि तानाशाह सरकार कैसे भारत में चल रही है, पहले उन्हें बहुमत के आधार पर संसद में बोलने से रोका गया और अब एक न्यायालय के फैसले की आड़ लेकर सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया। राहुल ना सच बोलना छोड़ेंगे और ना भाजपा से डरेंगे। पूरे कांग्रेस, देश के बेरोजगार, नौजवाब राहुल जी के साथ के खड़े हैं और भाजपा और केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post करोड़ों की लागत से बना जिला खेल परिसर बदहाली में-अमर
Next post राजीव भवन में भाजपाईयों का हमला निंदनीय-कांग्रेस