July 19, 2022
ABVP ने किया चौकसे कॉलेज का घेराव, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावानी
बिलासपुर. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने सोमवार को चौकसे ग्रुप का फ़ीस बढ़ोतरी जैसे विभिन्न मुद्दों लेकर घेराव किया , जिसमें अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बिलासपुर महानगर मंत्री ने बताया कि कोविड के समय से ही विद्यार्थियों के घरों की आर्थिक स्थिति कमज़ोर हैं बड़ी मुश्किल से वे अपना फ़ीस जमा कर पा रहे हैं,, ऐसे स्थिति में बस फ़ीस 1000 रूपए प्रति सेमेस्टर बढ़ा देना अन्यायपूर्ण फ़ैसला हैं,जो बच्चे बस से नहीं जाते उनकी अनिवार्यता नियम को भी खत्म करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य रूप से महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक, शुभम कोशले,अमन सिंह,केशव यादव, सुयश शर्मा,अंकुश मौर्य, विवेक पाटले, ओम पटेल,तुलसी पटेल, समीर, माही पटेल, ऋषभ शर्मा, मयंक मिश्रा, मानस ठाकुर,प्रदीप जायसवाल , जीत पटेल इत्यादि उपस्थित रहें।