April 22, 2022
अभाविप ने जीजीयू में सकोरा अभियान की शुरुआत की
विवेकानंद छात्रावास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के तत्वधान में संपूर्ण कैंपस सकोरा अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसमे की ग्रीष्म ऋतु में पक्षीयों के दाना और पानी विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर रखा गया, इस भीषण गर्मी में भूख और प्यास की मार झेल रहे पक्षीयों के लिए ये निश्चित ही उपयोगी होगा ।इस कार्यक्रम में SFD(विकासार्थ विद्यार्थी) के प्रांत संयोजक शुभम पाठक छात्रावास के छात्रों को बायो डाइवरसीटी का क्या महत्व है एव्ं छात्रों से अपील की कि आप नियमित सकोरे में दाना पानी रखा करें।इस कार्यक्रम में मुख्य अपूर्व, गजेंद्र, इंदीवर, नितेश, शिवम, रोहन,आदर्श, योगेश्वर सहित छात्रावास के करीब 50 से अधिक छात्र मौजूद रहे।