May 16, 2021
अभाविप ने वैक्सीन के लिए अभियान चलाकर समाज को किया जागरुक
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर इस कोरोना कॉल में एबीवीपी के कार्यकर्ता बंधु अपने क्षेत्र में रहकर भी वीडियो के माध्यम से समाज के लोगों को 18+ वैक्सीन के बारे में जागरूक कर रही है। और विडियो के माध्यम से बताया भी गया की ये वैक्सीन सही और सुरक्षित है।इसे डरे नहीं है, जो असामाजिक तत्व के जो लोग है, वो वैक्सीन को खराब और गलत जानकारी दी जारी है। पर ऐसा कुछ नही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर समय सही जानकारी देने के लिए आगे आ रही ।
https://youtu.be/UxTIcPCt2-A
और समाज को एक अच्छा मैसेज भेज कर लोगो को वैक्सीन के बारे में सही जानकारी दी जारी है।।इस लिए आप सभी को मिल कर इस वैक्सीन को लगाना है। और देश को बचाना है।।इसे के साथ साथ बेजुबान जानवरो के लिए वीडियो बना कर लोगो को अपने घर के बाहर पानी या कुछ खाने का सामान रख कर जानवरो को भोजन दिया जा सकता है।आप सभी से आग्रह है की दूसरो के बहकावे में ना आए और वैक्सीन जरूर लगाएं ।।
*भारत माता की जय*
*घर में रहे और सुरक्षित रहे*
*मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें*