अभाविप महानगर नवीन कार्यकारिणी का गठन

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम संजीवनी हॉस्पिटल में रखा था,जिसमे अभाविप की परंपरा के अनुसार नवीन कार्यकरिणी का गठन अभाविप के स्थापना दिवस 9 जुलाई को ही बड़े धूमधाम से एक पर्व के रूप में मनाया जाता है परन्तु इस वर्ष कोरोना से उपजे हालातों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम संक्षिप्त रूप में आज संपन्न हुआ. कार्यकारिणी गठन के इस मौके पर अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष अमित बघेल सर, प्रांत सह संगठन मंत्री महेश साकेत जी नगर अध्यक्ष जी राजू सर महानगर मंत्री आयुष तिवारी विकाश पांडेय सर संतोष सोनी सर शैलेंद्र दिवेदी सर अमित सर  विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर पहले चुनाव अधिकारी के द्वारा महानगर की पुरानी कार्यकारिणी भंग की गयी और इसके बाद  नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गयी जिसमे महानगर अध्यक्ष के रूप में राजू गोसाला महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक  का नियुक्ति हुईं । इस मौके पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महेश साकेत ने कहा कि “अपने  स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद का ध्येय युवाओं में व्याप्त अपरिमित शक्ति का सदुपयोग करते हुए उस  ऊर्जा को सकरात्मक तरीके से राष्ट्र निर्माण में लगाना रहा है, और देश के अंदर राष्ट्रवादी विचारों का प्रचार प्रसार रहा है. विद्यार्थी परिषद का यह सुविचारित मत रहा है कि छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है और उसका देश के प्रति, देशवासियों के प्रति कुछ जिम्मेदारियां है जिसका निर्वहन वह विद्यार्थी परिषद में रहते हुए अच्छे से करता है. हमारे संस्कारों में रहा है कि शिक्षा जीवन के लिये है और जीवन वतन के लिये है, और जब भी हम कार्यकरिणी गठित करते हैं तो उस वक्त यह संकल्प भी लेते हैं कि हम तो निश्चित तौर पर राष्ट्रवाद को पूर्णतः समर्पित होंगे ही साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसी सकारात्मक दिशा पर अग्रसर करेंगे ” कार्यक्रम को सम्बोधित  करते हुए अमित बघेल ने कहा कि ” विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो पद कि नहीं बल्कि दायित्वों की बात करता है और यह इसलिए क्योंकि हमारा मानना है कि हम जँहा कंही भी रहें पहले हमारे दायित्व आते हैं कि हमें क्या करना चाहिए या हम क्या कर सकते हैं जिससे कि संगठन के पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति में सहायता पहुंचाई जा सके. दूसरी बात है कि दायित्व से कर्त्तव्य जुड़ता है जबकि जब हम पद की बात करते हैं तो वह अधिकार की बात करता है, और विद्यार्थी परिषद सदैव से ही कर्त्वयों की बात करता है कि राष्ट्र के प्रति, समाज के प्रति, शिक्षा जगत के प्रति हमारे कर्त्तव्य क्या होने चाहिए क्योंकि जैसे ही हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं वह स्वतः ही किसी अन्य के अधिकार बन जाते हैं, इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर पूरी कार्यकारिणी आज से ही पुरे उत्साह के साथ राष्ट्रसेवा के कार्य में लग जाए.” कार्यक्रम में उपस्थित महानगर मंत्री जी ने नवीन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा “दायित्ववान कार्यकर्ता का मतलब यह नहीं होता कि वह किसी कार्यकर्ता से अलग हो गया है या कुछ विशेष हो गया है, अपितु इसका तात्पर्य इतना मात्र है कि संगठन के कार्यों को सुनियोजित करने के लिये वह एक जरिया बन चुका है जैसे आप एक कार्यकर्ता हैं वैसे ही मैं भी एक कार्यकर्ता हूं फर्क बस इतना है कि आप महनगर के स्तर पर संगठन के कार्यों को सुनियोजित करते हैं और मैं प्रदेश के स्तर पर. हम सभी को एक  दूसरे के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर काम करने की जरुरत है. ” और सभी कार्यकर्ता” इस कार्यक्रम में महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक सहमंत्री शिवा, श्रेयष, भव्या , गजेंद्र साहू भाग संयोजक कुणाल मिश्रा आयुष शर्मा शुभम ठाकुर कार्यालय मंत्री प्रफुल, साक्षी, सोशल मीडिया प्रकाश, हर्ष, राष्ट्रीय कला मंच काव्या आर्या उपस्थित रहे  मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!