May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस :  इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को गरिमामय तरीके आयोजित किया जाएगा। किंतु कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जायेगी। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित किए जायेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा -निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिको की टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। उक्त समारोह के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा। तहसील एवं जनपद पंचायत स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नही हांेगे जनपद पंचायत कार्यालयो में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में महापौर एवं अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयो मे सरपंच एवं बड़े गांवो के मुखिया द्वारा घ्वजारोहण किया जायेगा और सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जायेगा। कोविड-19 तथा कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्राॅन के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियो की प्रस्तुति नही होगी तथा स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जायेगा। गणमान्य अतिथियो को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जायेगा। बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष ध्यान रखा जायेगा। किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नही किया जायेगा। 26 जनवरी की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनो, राष्ट्रीय महत्व के स्मारको में रोशनी की जायेगी।

पीड़ित किशोरी बालिका को 50 हजार रूपए क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा पारित आदेशानुसार 13 वर्षीय पीड़ित बालिका को 50 हजार रूपए क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान तहसीलदार बिलासपुर द्वारा कर दिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा छेड़छाड़ से पीड़ित पुरानी बस्ती भिलाई -3 जिला दुर्ग निवासी किशोरी बालिका को 50 हजार रूपए क्षतिपूर्ति भुगतान करने के पक्ष में तहसीलदार बिलासपुर को आदेश दिया गया था। पीड़िता अन्य जिले में निवासरत् होने कारण तहसीलदार द्वारा उसे पत्र के माध्यम से सूचना जारी की गई थी। किंतु संबंधित हितग्राही की ओर से कोई जवाब प्राप्त नही होने पर जांच पड़ताल की गई जिससे पता चला की पीड़िता शासकीय बालगृह रायपुर में निवासरत् है। उक्त बालगृह की अधीक्षिका से संपर्क कर पीड़िता के आधार कार्ड, बैक पासबुक, व संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर उसे चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया।

परिसमापन  कार्य हेतु सूचना : राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 एवं नियम 1962 के उपनियम 57 के तहत परिसमापन की कार्य हेतु सर्वसाधारण के लिए सूचना प्रकाशित की जाती है। सहकारी समिति संस्थाओं के दावेदार, लेनदार अपने दावे लिखित में प्रमाण पत्र सहित ़60 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करें। इस अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे मान्य नहीं होंगे तथा उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर परिसमापन की अंतिम कार्यवाही की जायेगी। यह भी यह भी सूचित किया जाता है कि किसी व्यक्ति के पास निम्न संस्थाओं का रिकार्ड, सम्पत्ति आदि हो तो तत्काल परिसमापक को सौंप देवें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही के भागीदार होंगे।
परिसमापनाधीन समिति में सर्वोदय गृह निर्माण सह. समिति परिसमापक का नाम बी.आर. यादव व.स.नि., जय अम्बे महिला बहु. सहकारी समिति सिरगिटटी परिसमापक का नाम सी.पी. बाजपेई व.स.नि., जय बुढ़ादेव पशुपालन समिति, बिजराकापा, दुग्ध उत्पादक सह. समिति गिरधौना, परिसमापक का नाम जी.पी.बिन्द तखतपुर, महिला बहुउद्देशीय, सह. समिति सारबहार, परिसमापक का नाम दीपक कंबर पेण्ड्रा, ईंधन पूर्ति श्रमिक सह समिति तारबहार, सह.वि.अधि. बिल्हा, जय अम्बे महामाया अ.जा.सह.समिति केकराड़, सर्वोत्तम महिला बहु. सह. समिति लोफन्दी, कोयला कर्मचारी गृह निर्माण एवं कल्याण सह. समिति सीपत रोड, बिलासपुर परिसमापक का नाम आर.एन. तिवारी सह.निरि., सर्वोत्तम प्राथ. सहकारी समिति कृष्णा नगर बिलासपुर परिसमापक का नाम बी.आर.यादव व.स.नि., अम्बेडकर साख सह.समिति रतनपुर परिसमापक का नाम एस.आर. भगत कोटा, सर्वमंगला किसान लोखंडी, रामकृष्ण प्राथ. सह. समिति उपभेक्ता भंडार सरकंडा परिसमापक का नाम श्रीमती मीनू अग्रवाल सह.नि., अराधना महिला बहु.सह. समिति लोफन्दी, सफाई कामगार शंकर नगर बिलासपुर, परिसमापक का नाम नीतिन घोरे सह.वि.अधि. बिल्हा, मां जगदम्बा साख सह. समिति रतनपुर परिसमापक का नाम एस.आर. भगत कोटा, कृषि एवं पशुपालन बहुउद्देशीय सह. समिति बिलासपुर जय भवानी सह. समिति उपभोक्ता भंडार राम दास नगर बिलासपुर, प्रेरणा महिला बह. सह. समिति तालापारा बिलासपुर, दूरसंचार साख सह. समितियां बिलासपुर, मां आदिशक्ति साख सह. समिति अरविंद नगर बिलासपुर, महिला सह. समिति मुद्रणालय राजकिशोर नगर बिलासपुर, गुरू प्राथ. उप सह. समिति भंडार राजेन्द्र नगर बिलासपुर, ज्योति प्राथ. उप सह. समिति भंडार कुदुदण्ड बिलासपुर, जय हुनमान प्राथ. सह. समिति लोको कालोनी बिलासपुर गायत्री प्राथ. उप सह. समिति भंडार गोलबाजार बिलासपुर, आदर्श प्राथ. उप सह. समिति भंडार इमलीपारा बिलासपुर परिसमापक का नाम नीतिन घोरे सह.वि.अधि. बिल्हा, स्वस्ति बीज उत्पादक सह. समिति रिस्दा, शिवनाथ नदी मछुआ सह. समिति जोंधरा, सखी दुग्ध सह. समिति पाली, सखी दुग्ध सह. समिति कोहरौदा, सखी दुग्ध सह. समिति हिर्री, जागृति ईंट भट्टा सह. समिति  बनियाडीह, परिसमापक का नाम एच.एम.पुरैना सह.वि.अधि. मस्तूरी, जय महामाया बहु. सह. समिति खैरा श्रीमती श्वेता दुबे सह. निरी, अन्नपूर्णा साख कोटा, सत्य ज्योति महिला सह. समिति अमेरी, महामाया गिट्टी खदान सह. समिति कोटा, जय माता मछुआ सह. समिति चिचिरदा, आदिवासी मछुवा सह. समिति रानीबछाली, मां बिलासा मछुआ सह. समिति मोहरा, प्राथ. उप सह. समिति भंडार रतनपुर, ग्रामोद्योग सह. समिति गोलबजार बिलासपुर परिसमापक का नाम एन.आर.भगत सह.निरी., कामगार कारीगर सह. समिति लिंक रोड, बिलासपुर परिसमापक का नाम मनीष वर्मा सह.निरी., अम्बेडकर प्राथ.उप.सह. समिति भंडार अम्बेडकर बिलासपुर, आदर्श प्राथ. उप सह. समिति भंडार लाला लाजपतराय नगर बिलासपुर, शिवाजी प्राथ. उप सह. समिति भंडार तेलीपारा, संत महिला प्राथ. उप सह. समिति भंडार संतरविदास बिलासपुर परिसमापक का नाम सुश्री गोधली वर्मा सह.निरी समिति का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधि शिक्षा के भारतीयकरण की शुरूआत वर्धा से : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
Next post मारपीट के आरोपीगण को 6-6 माह का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!