November 22, 2024

सेंदरी में राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही लगातार दुर्घटनाएं ,हजारों ग्रामीण करेंगे महा चक्काजाम

बिलासपुर। रायपुर बिलासपुर और कोरबा से आने जाने वाली भारी वाहनों से लगातार लोग काल कलवित हो रहे है ।सेंदरी के ग्रामीणों ने इस तरह की दुर्घटनाएं रोकने के लिए शुरू से ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज की मांग कर रहे हैं लेकिन कही पर सुनवाई नहीं हो रही जिससे दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जानें जा रही है।इसे मद्देनजर रखते हुए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सप्ताह भर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दफ्तर में तालाबंदी और 5 तरफ से महाचक्का जाम आंदोलन करने की घोषणा की है।

प्रेस क्लब में आज  नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू( डब्बू) कांग्रेस नेता पिनाल उपवेजा और विनय शुक्ला ने बताया कि सेंदरी रतनपुर मार्ग  जो राष्ट्रीय राजमार्ग 130 है, इस मार्ग में रायपुर की ओर जाने वाली सड़क अंधा मोड़ साबित हो रहा है। यही से एक मार्ग बिलासपुर की ओर भी जाता है ।सड़क बनाते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने गंभीर तकनीकी ऋतु पर ध्यान नहीं दिया।   तिराहे में 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं।  राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय दमें दुर्घटना रोकने के लिए कारगर इंतजाम किए जाने कई बार अनुरोध किया गया लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग  के अधिकारी के कानो में जूं तक नहीं रेंग रहा है। अब हमें इस त्रासदी देने वाली सड़क से संभावित तिराहे के समाधान और एन. एच. के अधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हमारी मांग मुख्य रूप से बिलासपुर से रतनपुर  स्ट्रीट लाइट लग जाए और उक्त तिराहे को विलोपित्त करते हुए  या तो अण्डर ब्रिज का या ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।उक्त तिराहे पर एक नई सड़क का निर्माण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस का बस्तर संभाग सम्मेलन संपन्न
Next post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन को समाज सेवा में लगातार अच्छे कार्य के लिए शहीद वीर नारायण सिंह तिरँगा अवार्ड दिया गया 
error: Content is protected !!