धनतेरस पर आज किस राशि के अनुसार क्या खरीदें, यहां जानें, पूरे साल बरसेगी धन-सुख-समृद्धि

धनतेरस पर शॉपिंग करना बहुत शुभ होता है लेकिन ये शॉपिंग शुभ मुहूर्त में और अपनी राशि के मुताबिक की जाए तो इससे कई गुना ज्‍यादा लाभ मिलता है. आज धनतेरस (Dhanteras 2021) पर बेहद शुभ त्रिपुष्‍कर योग और अमृत लाभ योग बन रहा है. इसके अलावा 3 ग्रह सूर्य, बुध और मंगल भी तुला राशि में युति बना रहे हैं. ऐसे में आज अपनी राशि के मुताबिक शॉपिंग करना बहुत शुभ साबित होगा. आइए चंडीगढ़ के ज्‍योतिषाचार्य मदन गुप्‍ता सपाटू से जानते हैं किस राशि के जातक को धनतेरस पर क्‍या खरीदना चाहिए.

राशि के मुताबिक करें धनतेरस की खरीदारी 

मेष: मेष राशि के जातक सोने का सिक्का ,विद्युत या इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, टी.वी आदि खरीदें. इस राशि के लोगों के लिए धनतेरस पर लाल फल का दान करना भी बहुत शुभ साबित होगा.

वृषभ: वृषभ राशि के जातक आज धनतेरस पर सोने का सिक्‍का, साबुत हल्दी, लैपटाप या कंप्यूटर ले सकते हैं.

मिथुनः मिथुन राशि के लोगों को फूड प्रोसेसर, मिक्सी, केसर, कलई किए हुए बर्तन खरीदना चाहिए.

कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए चांदी के बर्तन, मोती का हार या अंगूठी, मकान-वाहन खरीदना बेहद शुभ है. इसके अलावा फ्रिज, वाटर प्‍यूरिफायर या वाटर कूलर खरीद सकते हैं.

सिंहः सिंह राशि के जातक सोने के आभूषण या सोने का सिक्‍का खरीदेंगे तो पूरे साल सुख-समृद्धि मिलेगी. इन लोगों को आज शहद या खजूर किसी को भेंट या दान में देना चाहिए.

कन्याः कन्‍या राशि के जातक नया मोबाइल, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण ,स्टील के बर्तन, होम अप्लायंस खरीद सकते हैं. ख्‍याल रखें कि आज क्रेडिट कार्ड के जरिए या कर्ज लेकर खरीदारी न करें.

तुलाः तुला राशि के जातक चांदी के बर्तन, क्राकरी लें, परफ्यूम ले सकते हैं. इनके लिए रियल एस्टेट में निवेश करना भी बहुत शुभ साबित होगा.

वृश्चिकः इलेक्‍ट्रॉनिक आयटम, तांबे के बर्तन, सजावटी सामान खरीद सकते हैं. जो सामान खरीद रहे हैं, वो यदि लाल रंग का हो तो अच्‍छा रहेगा.

धनुः धनु राशि के जातक आज लक्ष्मी जी की फोटो वाला सोने का सिक्का या मां लक्ष्‍मी की मूर्ति खरीदकर उसकी पूजा करें. फिर पूरे साल इसकी पूजा करें, बहुत लाभ होगा.

मकरः मकर राशि के जातक प्रॉपर्टी ले सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी, बर्तन, बिजली का सामान खरीद सकते हैं. कोशिश करें कि ये काले रंग के हों.

कुंभः कुंभ राशि के जातक लोहे की कढ़ाई, कुकर, फ्रिज, टी.वी, गाड़ी ले सकते हैं. ये चीजें काले, नीले या ग्रे कलर की हों तो बहुत अच्‍छा है.

मीनः मीन राशि के जातकों ने यदि घर या फ्लैट लिया है तो आज उसका पजेशन लेना बेहद शुभ साबित होगा. इसके अलावा प्रॉपर्टी में किसी भी तरह का निवेश करना लाभदायी है. तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!